जन औषधि दिवस पर तिकोनिया में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। 7 मार्च शुक्रवार को जन औषधि दिवस के अवसर पर माननीय मंत्री सुरेश भट्ट, उपाध्यक्ष राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनु श्रवण परिषद, उत्तराखंड सरकार, ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, नैनीताल रोड, तिकोनिया हल्द्वानी में एक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस दौरान, मंत्री सुरेश भट्ट ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में 1800 से अधिक दवाइयां और 280 सर्जिकल उपकरण 50% से लेकर 90% तक सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि यह केंद्र सभी के लिए सस्ती मूल्य पर उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाइयां प्रदान करता है, जिसमें नैपकिन पैड भी शामिल हैं, जो केवल एक रुपये प्रति पैड की दर पर बेचे जाते हैं।

इस अवसर पर दुकान के स्वामी रजत गोयल, कुसुम गोयल, अजय कृष्ण गोयल, निधि गोयल, अवनी गोयल, मोहन सिंह लटवाल, अमित गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, चंद्र प्रकाश, विजय यादव एवं भावना सामंत सहित अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम ने जन औषधि केंद्र की उपलब्धियों को उजागर किया और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Breaking News