भाजपा काठगोदाम उत्तरी मंडल के महामंत्री विक्रम सिंह अधिकारी के बड़े भाई पूरन सिंह अधिकारी का पीपल पानी शनिवार 10 अगस्त 2024 दोपहर 1:00 बजे ग्राम नकुला माजखली रानीखेत अल्मोड़ा में किया जाएगा
भाजपा के महामंत्री विक्रम ने बताया कि बड़े भाई पूरन सिंह अधिकारी का 30 जुलाई 2024 को देहांत हो गया था। जिनका रानीबाग स्थित चित्रशीला घाट में अंतिम संस्कार किया गया था। पूरन रानीखेत डिपो में चालक के पद पर कार्यरत थे। उनको लंग्स कैंसर हो गया था। जिस कारण वह सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में भर्ती थे।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बड़े भाई पूरन सिंह अधिकारी का पीपल पानी शनिवार 10 अगस्त 2024 दोपहर 1:00 बजे ग्राम नकुला माजखली रानीखेत अल्मोड़ा में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्रह्म भोज का भी आयोजन किया जाएगा।