हल्द्वानी। विश्व हिंदी रचनाकार मंच द्वारा आयोजित उत्तराखंड राइटर अवार्ड फेस्टिवल में बाल साहित्यकार रवि शंकर शर्मा को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय एकता सम्मान से सम्मानित किया गया। यह समारोह नवाबी रोड स्थित अरुणोदय धर्मशाला सभागार में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि राघवेंद्र ठाकुर, जो जेएमडी पब्लिकेशंस दिल्ली के संस्थापक हैं, और विशिष्ट अतिथि डॉ. कनक पाणि, जो दिल्ली की प्रसिद्ध कवयित्री एवं लेखिका हैं, ने रवि शंकर शर्मा को यह सम्मान प्रदान किया।
रवि शर्मा की बाल साहित्य पर कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जो पाठकों द्वारा खूब सराही गई हैं। उनकी पुस्तक ‘बेटी जाएगी स्कूल’ का विमोचन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा किया गया था।
समारोह की अध्यक्षता डॉ. पुष्पलता जोशी ने की, जबकि स्वागत संबोधन बीना मथेला ने प्रस्तुत किया। सरस्वती वंदना डॉ. चंपा बिष्ट ने की, और संचालन डॉ. दिव्या मिश्रा एवं डॉ. शालिनी शर्मा ने किया।
इस अवसर पर लखनऊ की शिक्षाविद डॉ. विभा प्रकाश, रीवा के वरिष्ठ कवि डॉ. हीरेंद्र गौतम एवं आशा शुक्ला सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।