हल्द्वानी में पेयजल एवं सीवर कार्यों के दौरान खोदी गई सड़कों का फोटो सहित आख्या प्रस्तुत करने निर्देश: सचिव मुख्यमंत्री

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (यूयूएसडीए) द्वारा हल्द्वानी शहर में पेयजल एवं सीवर के कार्यों के दौरान खोदी गई सड़कों के निरीक्षण के लिए नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारी हल्द्वानी को तीन दिनों के भीतर स्पष्ट रिपोर्ट, फोटोग्राफ्स सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने बताया कि शहर में यूयूएसडीए द्वारा किए जा रहे इन कार्यों के दौरान कई स्थानों पर सड़कें खुदी हुई पाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया था कि खोदी गई सड़कों को तत्काल भरा जाए, परन्तु अभी तक इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई नहीं हो पाई है।

उन्होंने यह भी बताया कि 23 मई को हुई समीक्षा बैठक में परियोजना निदेशक ने आश्वस्त किया था कि हल्द्वानी में कराए जा रहे कार्यों के दौरान सड़कों को खोदा नहीं गया है।

राज्य स्तरीय निर्देश के क्रम में, आयुक्त ने नगर निगम, नगर मजिस्ट्रेट और उपजिलाधिकारी हल्द्वानी को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे यूयूएसडीए के कार्यों का निरीक्षण करें, तथा तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट फोटोग्राफ्स के साथ स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करें।

यह कदम शहर में चल रहे विकास कार्यों के सही संचालन और जनता को असुविधा से बचाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Breaking News