हल्द्वानी। मंगलवार को मुखानी थाने के पीछे रहने वाली 60 वर्षीय धनूली देवी रोज की भांति सुबह 6:30 बजे ओम शांति सेंटर के लिए घर से निकली। थाने से लगभग 200 मीटर की दूरी पर लक्ष्मी बैंकेट हाल के पास पहुंचने पर कटघरिया की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने गले में पहनी चैन खिंच ली जिससे वह जमीन पर गिर गई उनके उठने तक दोनों बाइक सवार हल्द्वानी की ओर फरार हो चुके थे।
मामले की तहरीर मुखानी थाने में दे दी गई है। मुखानी थाने की उप निरीक्षक रजनी आर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में है। 112 नंबर पर कॉल आई थी। इस प्रकरण में जांच चल रही है सीसीटीवी में संदिग्धों की तलाश की जा रही है।