हल्द्वानी बार एसोसियेशन में 50 वर्षों की अधिवक्ता सेवा का सम्मान समारोह आयोजित

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी बार एसोसियेशन के द्वारादीनी न्यायालय स्थित बार सभागार में आज एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 50 वर्षों की सेवा पूरी कर चुके वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया।

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायाधीश श्री सुबीर कुमार और विशिष्ट अतिथि अपर जिला न्यायाधीश कुंवर अनिन्दर सिंह उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई, जिसमें भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर 50 वर्षों से अधिवक्ता के रूप में सेवा दे चुके वरिष्ठ अधिवक्ताओं श्री हरीश चन्द्र पाण्डे, श्री प्रेम बालभ शर्मा, श्री मोहन बन्द्र बर्मा, जीवन सिंह महरा और श्री जुगिन्दर ताल अरोरा को मुख्य अतिथि और बार एसोसियेशन के पदाधिकारियों द्वारा शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपने 50 साल के अनुभव साझा किए और न्यायपालिका के विकास और भारतीय कानूनों में हुए परिवर्तनों की जानकारी दी।

इस सम्मान समारोह में बार एसोसियेशन के अध्यक्ष किशोर कुमार पन्त की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जबकि संचालन का कार्य सचिव मोहन सिंह बिष्ट ने किया। उन्होंने कहा कि बार एसोसियेशन की यह परंपरा है कि हर वर्ष ऐसे अधिवक्ताओं को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने अधिवक्ता के रूप में 50 वर्षों का कार्यकाल पूरा किया है।

समारोह के समापन पर, अध्यक्ष किशोर कुमार पन्त ने सभी उपस्थित लोगों और सम्मानित अधिवक्ताओं का धन्यवाद किया और कहा कि हमारे वरिष्ठ अधिवक्ता हमारे बार का गौरव हैं, जो सदैव जूनियर अधिवक्ताओं का मार्गदर्शन करते हैं।

इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिवक्ता और स्थानीय अधिवक्तागण उपस्थित रहे, जिनमें सुनीपुर, भगवती पथलिवर, योगेश चन्द्र लोहनी, आदित्य कुमार, योगेन्द्र कुमार, आरपी पाण्, हरेन्द्र सिंह पडियार, लोकंश राज चौधरी, चन्दन सिंह अधिकारी, जेके शर्मा, घनानन्द जोशी, राम सिंह बसेर, सुरेश परिहार, बी पी जोशी, मेहरमान सिंह कोरंगा, दीपक अधिकारी, महेश सोराडी, मुश तिवारी, किशोर जोशी, योगेन्द्र गुफाल, विनोद जोशी, दिगम्बर बसन्त जोशी, गोबिन्द सिंह, और राजेन्द्र सिंह शामिल थे।

यह कार्यक्रम बार एसोसियेशन की समर्पण और उपलब्धियों का एक प्रमुख उदाहरण था।

Breaking News