बुधवार की रात भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सैन्य कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए।
भारतीय सेना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस ऑपरेशन में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। ये वे अड्डे थे जहाँ से भारत के भीतर आतंकी हमलों की साजिशें रची जा रही थीं और जिन्हें सक्रिय रूप से अंजाम दिया जा रहा था। सेना ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तानी सैन्य संस्थानों को इस कार्रवाई में निशाना नहीं बनाया गया।
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इन हमलों में 3 पाक सैनिकों की मौत हुई है, जबकि 12 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। मिसाइल हमले कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद जैसे संवेदनशील इलाकों में किए गए।
यह कार्रवाई 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई है, जिसमें 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। बताया गया कि हमलावरों ने लोगों का धर्म पूछकर गोली चलाई थी। मृतकों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल था।