कालाढूंगी। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के 75 वें जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक भगत को बधाई देने वालों का ताँता लग गया। केक काटकर उनके 75 वां जन्मदिवस मनाया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर उनको शुभकामनाएं दी। और लंबे स्वस्थ जीवन की कामना की।
इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत ने संकल्प लिया कि 700 यूनिट ब्लड दान कराना हमारा लक्ष्य है। और गरीबों के लिए ब्लड की निशुल्क व्यवस्था कराना हमारा लक्ष्य है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, हरिमोहन मोना, नवीन भट्ट, कमलनयन, ममता, मेयर डॉ जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, अंकित तोलिया प्रमोद तोलिया, मोहन पाठक, दीपक कुरिया, कमल, गोविन्द बढ़ती, बिशम्भर कांडपाल, लाखन सिंह अन्य लोग उपस्थित रहे।