भाजपा परिवार ने स्व. बच्ची सिंह रावत को रक्तदान के माध्यम से दी श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय बच्ची सिंह रावत की जन्म जयंती के अवसर पर आज एक बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 111 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं को नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सांसद अजय भट्ट, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, और राज्य मंत्री सुरेश भट्ट ने रक्तदान दाता के प्रमाण पत्र देकर उत्साहित किया।

स्व. बच्ची सिंह रावत का जन्म 10 अक्टूबर 1949 को अल्मोड़ा जिले के रानीखेत स्थित थापला गांव में हुआ था। उनके पुत्र शशांक रावत, जो कि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं, ने अपने पिता की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर बालकिशन देवकी देवी ब्लड बैंक की प्रशिक्षित टीम की देखरेख में निजी बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया।

इस मौके पर शशांक रावत ने कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने पिता की जन्मजयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित कर एक पवित्र कार्य कर रहा हूँ। रक्तदान न केवल किसी की जान बचा सकता है बल्कि इसे देने वाले को भी संतोष और सम्मान की भावना प्रदान करता है।”

सांसद अजय भट्ट ने बच्ची सिंह रावत की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा, “भाजपा के वरिष्ठ नेता जिनकी सरलता और सहजता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भाजपा परिवार का हर सदस्य उन्हें ‘बच दा’ कहकर संबोधित करता था। उनका कार्यकर्ताओं के प्रति प्यार निश्चित ही उनके चार बार संसद पहुंचने का कारण रहा।”

रक्तदान करने वाले युवाओं का शशांक रावत और उनके परिवार द्वारा आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि यह महादान स्वर्गीय बच्ची सिंह रावत की जयंती पर उन्हें वास्तविक श्रद्धांजलि है।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक बंशीधर भगत, राज्य मंत्री सुरेश भट्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, गजराज बिष्ट, मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल डब्बू, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट, चंदन बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, कौस्तुभ जोशी, विवेक सक्सेना, जोगेंद्र रौतेला, प्रमोद तौलिया, अजय राजौर, विजय बिष्ट, रेनू जोशी, विजय लक्ष्मी चौहान, अलका जीना, प्रतिभा जोशी, नवीन भट्ट, कमल नयन जोशी, सचिन साह, महेंद्र नेगी, हरिमोहन मोना, और कुलदीप कुलयाल शामिल थे। इसके अलावा, भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय जनता की भारी संख्या शिविर में उपस्थित रही

Breaking News