देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के समाप्ति के बाद, सभी जनपदों (हरिद्वार को छोड़कर) में प्रशासक की नियुक्ति को लेकर एक अहम कदम उठाया गया है। प्रदेश प्रधान संगठन और क्षेत्र पंचायत संघ द्वारा मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों को दिये गए ज्ञापनों के आधार पर, उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम 2016 के प्रावधानों के तहत प्रशासक की तैनाती के संबंध में एक समिति का गठन किया गया है।
इस समिति की अध्यक्षता अपर सचिव श्री युगल किशोर पंत करेंगे, जबकि सदस्य के रूप में निदेशक श्रीमती निधि यादव और संयुक्त सचिव श्रीमती हिमानी जोशी पेटवाल शामिल हैं। यह समिति 9 दिसम्बर 2024 तक इस प्रकरण पर परीक्षण कर स्पष्ट आख्या (साक्ष्य सहित) प्रस्तुत करेगी, ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।