भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी ने रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान और आज़ाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जीवन चंद्र आर्य ने संयुक्त रूप से माननीय राज्यपाल को एक ज्ञापन भेज कर रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा पर कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि विधायक ने समुदाय विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की और त्योहार के दौरान सांप्रदायिक माहौल खराब करने का प्रयास किया। लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया।

इसके अलावा, आरोप है कि विधायक पहले भी इसी तरह के कृत्यों में संलिप्त रहे हैं। ज्ञापन में प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि विधायक पर उचित संवैधानिक कार्रवाई की जाए, अन्यथा दोनों पार्टियां उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन पर होगी।

इस अवसर पर आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सिराज अहमद, भीम आर्मी के नफीस अहमद खान, जीवन चंद्र आर्य सहित कई नेता मौजूद थे।

Breaking News