नैनीताल जिले की चर्चित रामणी आन सिंह सीट पर मतगणना के दौरान जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पहले राउंड में निर्दलीय छवि कांडपाल बोरा आगे रहीं, लेकिन दूसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने 600 वोटों से बढ़त बना ली है। इस हॉट सीट के नतीजों पर पूरे जिले की नजरें टिकी हुई हैं।
रामडी आनसिंह सीट पर रोमांचक मुकाबला, बेला तोलिया ने बनाई बढ़त
