मौसम विभाग ने शनिवार के लिए उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
कुमाऊं मंडल के चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, राज्य के तीन जिलों के लिए अगले तीन दिन बारिश के दृष्टि से काफी अहम हैं।चंपावत, नैनीताल के साथ उधमसिंहनगर में भारी से बहुत भारी बारिश रहेगी। उन्होंने कहा कि 21 और 22 को भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। अगले हफ्ते भी बारिश का दौर जारी रहेगा। ऐसे में बेहद सावधान रहने की ज़रूरत है। नदी नालों से दूर रहे साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में यात्रा के दौरान खास सावधानियां बरतें।