बनभूलपुरा रेलवे मामला : 10 दिसंबर को सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक कड़ी निगरानी रहेगी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी आने जाने वाले ध्यान दें – ट्रैफिक में बदलाव और कई रास्ते बंद रहेंगे

हल्द्वानी के चर्चित बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 10 दिसंबर को होगी, जिसे बेहद निर्णायक माना जा रहा है। इस संवेदनशील मामले पर पूरे प्रदेश की नजरें टिकी हैं। पिछली सुनवाई 2 दिसंबर को एसआईआर पर लंबी बहस के चलते पूरी नहीं हो सकी थी।

इस बार मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत, न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुयान और न्यायमूर्ति नोंग्मीकाम कोटिश्वर सिंह की तीन सदस्यीय बेंच सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट का फैसला प्रभावित क्षेत्र के भविष्य की दिशा तय करेगा।

कानून-व्यवस्था को लेकर नैनीताल पुलिस तैयार, SSP ने दिए सख्त निर्देश

10 दिसंबर को संभावित निर्णय के मद्देनज़र SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

मुख्य निर्देश – पूरे प्रभावित क्षेत्र की बैरिकेटिंग
बिना लोकल आईडी को बनभूलपुरा के कोर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा
हल्द्वानी-बनभूलपुरा में BDS की चेकिंग शुरु

संभावित उपद्रवियों पर मुचलका पाबंद कार्रवाई

संदिग्धों की सघन चेकिंग

9 दिसंबर को फ्लैग मार्च
समय पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू

SSP ने कहा “कानून व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है, गड़बड़ी करने वालों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा।”

सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी

नैनीताल पुलिस की टीम फील्ड के साथ-साथ ऑनलाइन भी सक्रिय है।

भ्रामक पोस्ट, भड़काऊ संदेश या अफवाह फैलाने वालों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई होगी।

बैठक में एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी दूरसंचार रेवाधर मठपाल, सीओ हल्द्वानी अमित कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

हल्द्वानी से पहाड़ को आने जाने वाले जरूर देखें यह रूट डायवर्जन और ट्रैफिक प्लान

पूरे नैनीताल जिले में लागू रहेगा ट्रैफिक प्लान,,

नोट- यह डाइवर्जन प्लान दिनांक 10.12.2025 को समय प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

10 दिसम्बर को सुबह 08:00 बजे से रात 22:00 बजे तक संपूर्ण नैनीताल जनपद में समस्त प्रकार के भारी माल वाहक/ अति आवश्य सेवा से संबंधित वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। समस्त वाहनों को जनपद सीमा पर ही रोक जाएगा।

जनपद नैनीताल में प्रवेश करने वाले समस्त वाहनों हेतु यातायात/डाइवर्जन प्लान

◼️रामपुर/ रुद्रपुर से आने वाले एवं पर्वतीय जनपदों को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन पंतनगर तिराहा(दिनेशपुर मोड़) से डायवर्ट होकर NH 109 (नया बायपास) होते हुए पंतनगर से नगला तिराहा होते हुए किच्छा से सितारगंज से खटीमा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

◼️बरेली/किच्छा रोड से आने वाले एवं पर्वतीय जनपदों को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन किच्छा से सितारगंज होते हुए खटीमा से अपने गंतव्य को जाएंगे। किसी भी प्रकार का वाहन नगला तिराहा से जनपद नैनीताल सीमा में प्रवेश नहीं करेगा।

◼️सितारगंज/ चोरगलिया रोड से आने वाले एवं पर्वतीय जनपदों को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन सितारगंज से खटीमा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। किसी भी प्रकार का वाहन चोरगलिया से जनपद सीमा में प्रवेश नहीं करेगा।

◼️काशीपुर/ बाजपुर से आने वाले एवं पर्वतीय जनपदों को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन काशीपुर/बाजपुर से रुद्रपुर होते हुए किच्छा से सितारगंज होते हुए खटीमा खटीमा से अपने गंतव्य को जाएंगे।

◼️ पर्वतीय जनपदों से मैदानी क्षेत्र की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन वाया चंपावत होते हुए टनकपुर रोड का प्रयोग करेंगे। कोई भी वाहन जनपद नैनीताल में प्रवेश नहीं करेगा।

शहर हल्द्वानी का यातायात/डाइवर्जन प्लान

◼️ रामपुर रोड से आने वाले एवं नैनीताल, भीमताल, भवाली एवं कैंचीधाम की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन गन्ना सेंटर/ शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड का प्रयोग नारीमन तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे व अन्य वाहन देवलचौड़ तिराहा से डायवर्ट होकर छड़ैल चौराहा से सेंट्रल हॉस्पिटल तिराहा होते हुए लालढांठ तिराहा से पंचक्की रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य हो जाएंगे।

◼️ बरेली रोड से आने वाले एवं नैनीताल, भीमताल, भवाली एवं कैंची धाम की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे व अन्य वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर FTI तिराहा से ITI तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा से पंचक्की तिराहा से नारीमन तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

◼️ रामनगर/ बाजपुर से आने वाले एवं नैनीताल, भीमताल, भवाली एवं कैंचीधाम की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से डायवर्ट होकर मंगोली होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे व अन्य वाहन ऊंचापुल चौराहा/ लालढांठ तिराहा से डायवर्ट होकर पंचक्की तिराहा होते हुए कॉल्टेक्स तिराहा से नारीमन तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

◼️ नैनीताल से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए मंगोली से कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे व अन्य वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार रोड का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे।

◼️ कैंचीधाम/ भवाली से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन भवाली तिराहा से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा से नंबर वन बैंड ज्योलिकोट से होते हुए रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए मंगोली से कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

◼️ मुक्तेश्वर/भीमताल से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन खुटानी बैंड भीमताल से डायवर्ट होकर भवाली मस्जिद तिराहा से नंबर वन बैंड ज्योलिकोट से होते हुए रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए मंगोली से कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

काठगोदाम से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन

▪️ कॉल्टेक्स/ हाइडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पंचक्की तिराहा से लालढांठ तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
▪️महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा से दोनहरिया तिराहा होते हुए पानी की टंकी से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

बनभूलपुरा क्षेत्रांतर्गत यातायात/ डाइवर्जन प्लान
▪️गौलापुल बनभूलपुरा से ताज चौराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा।

▪️रेलवे स्टेशन तिराहा / ताज चौराहा से बनभूलपुरा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

▪️मंगलपड़ाव से घास मंडी होते हुए बनभूलपुरा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

▪️तिकोनिया चौराहा / एस०डी०एम० कोर्ट तिराहा / प्रेम टाकीज से रोडवेज पूर्वी गेट होते हुए ताज चौराहा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

▪️इन्द्रानगर फाटक से मण्डी गेट की ओर व मंडी गेट से इन्द्रानगर फाटक की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

उक्त रूट से आवागमन करने वाले वाहन वाया तीनपानी फ्लाईओवर होते हुए अपना आवागमन करना सुनिश्चित करेंगे*।

Breaking News