नैनीताल : जनपद में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 17 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 14 अगस्त गुरुवार को भी जनपद नैनीताल में तीव्र बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसको देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टिगत जिलाधिकारी नैनीताल ने कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 14 अगस्त को अवकाश घोषित किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
आपको बताते चलें इससे पहले 12 और 13 तारीख को भी जिले के सभी स्कूलों में अवकाश रहा।
