उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में पुलिस को 207 ग्राम स्मैक पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस कप्तान का कहना है कि इसकी कीमत लगभग 63 लाख रुपये है और अभियान जारी रहेगा।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में ड्रग्स फ्री देवभूमि की परिकल्पना को साकार करते हुए नैनीताल पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है। पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को माल समेत गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से 207 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
गुरुवार को अवैध गतिविधियों की रोकथाम और मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चैकिंग अभियान में हल्द्वानी के दमुवाडूंगा निवासी धनपाल से 125 ग्राम और शाहजहांपुर के कटरा निवासी रामचंद्र से 82 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने दोनों को पकड़कर एन.डी.पी.एस.एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। स्मैक के लती अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए स्मैक लाते और बेचते है। स्मैक की खुले बाजार में कीमत 63 लाख से अधिक मानी जा रही है।
