उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है।शासन ने 13 आईएएस, एक पीसीएस और दो सचिवालय सेवा के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल कर दिया है। सचिव युगल किशोर पंत को भाषा विभाग का दायित्व दिया गया है, जबकि उनके शेष विभाग यथावत रहेंगे।
अपर सचिव सोनिका को नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव विनित कुमार से नियोजन हटा दिया गया है।
अपर रीना जोशी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपर सचिव आनंद श्रीवास्तव से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का प्रभार हटा दिया गया है, वह कृषि व कृषक कल्याण विभाग देखेंगे।
अपर सचिव मनुज गोयल से ग्राम्य विकास, कृषि व कृषक कल्याण, निदेशक रीप का दायित्व हटा दिया गया है, वह सैनिक कल्याण और उच्च शिक्षा का प्रभार देखेंगे।
अपर सचिव हिमांशु खुराना को वित्त का प्रभार भी दिया गया है। अपर सचिव अभिषेक रुहेला कौशल विकास एवं सेवा योजन विभाग भी देखेंगे। अपर सचिव निकिता खंडेलवाल से ग्राम्य विकास व निदेशक शहरी विकास का दायित्व हटा दिया गया है, वह सूचना प्रौद्योगिकी, सूराज और विज्ञान प्रौद्योगिकी का दायित्व भी देखेंगी।
अपर सचिव अनुराधा पाल को एपीडी, आईएलएसपी, परियोजना निदेशक यूजीवीएस-रीप का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपर सचिव गौरव कुमार से सूचना प्रौद्योगिकी सूराज तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी हटा दिया गया है, उन्हें निदेशक शहरी विकास का दायित्व दिया गया है।
वहीं, नगर आयुक्त हरिद्वार चौधरी का तबादला अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद पर किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार का तबादला नगर आयुक्त हरिद्वार के पद पर किया गया है। निदेशक पंचायतीराज निधि यादव अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का भी दायित्व देखेंगी।
सचिवालय सेवा के अपर सचिव महावीर सिंह चौहान को सामान्य प्रशासन और प्रोटोकॉल का दायित्व दिया गया है। सचिवालय सेवा के अपर सचिव श्याम सिंह गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग का दायित्व देखेंगे।
पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव,10 IPS के ट्रांसफर
उत्तराखंड शासन के गृह अनुभाग-1 ने आज एक आदेश जारी करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और राज्य प्रान्तीय पुलिस सेवा के कई वरिष्ठ अधिकारियों के पदों में बड़े बदलाव किए हैं। इन स्थानांतरणों को जनहित और कार्यहित में तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों से हटाकर नए पदों पर नियुक्त किया गया है।
स्थानांतरण / तैनाती आदेश का विवरण:
रिधिम अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक, कुमाऊं परिक्षेत्र, नैनीताल
अरुण मोहन जोशी पुलिस महानिरीक्षक, एस०डी०आर०एफ०
अनन्त शंकर ताकवाल पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण
योगेन्द्र सिंह रावत
पुलिस महानिरीक्षक, कुमाऊं परिक्षेत्र, नैनीताल
एन०एस० नपलच्याल निदेशक, यातायात
सुरजीत सिंह पंवार अपर पुलिस अधीक्षक, ए०टी०सी०, हरिद्वार
अरूणा भारती अपर पुलिस अधीक्षक, जी०आर०पी०
जगदीश चंद्र अपर पुलिस अधीक्षक, नैनीताल
लोकजीत सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात, देहरादून
स्वप्न किशोर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ०
उक्त अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अविलम्ब अपना कार्यभार ग्रहण करें और कार्यभार प्रमाणक की प्रति पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के माध्यम से शासन को उपलब्ध कराएं।
