हल्द्वानी। एक और आवारा पशुओं द्वारा देवला तल्ला देवी मंदिर हाइवे गौलापार कुंवरपुर में एक्सीडेंट में एक की और जान चली गई। कुंवरपुर निवासी अभिषेक नेगी अपनी कार से काठगोदाम से घर को आ रहे थे तभी सड़क में आवारा पशुओं से टकराकर उनकी कार पलट गई और उनकी मृत्यु हो गई। घर में वह अपने एक इकलौता बेटा रोता बिलखता छोड़ गए।
एक साल पहले पिताजी सुरेंद्र सिंह नेगी पूर्व एचएमटी कर्मचारी की मृत्यु हो चुकी है। मां का बुरा हाल है शासन प्रशासन से मांग है कि आवारा पशुओ की व्यवस्था की जाए 17 तारीख को सभी प्रधान लोगो ने डीएम से इस बारे में चर्चा की थी।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट ने बताया कि जानवरों के लिए अगर ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तो उग्र आंदोलन करेंगे।