एक पेड़ माँ के नाम – लोक पर्व हरेला के मौके पर अभियान के तहत आज मंगलवार को जीजीआईसी स्कूल (धोलाखेड़ा) गोरापड़ाव में SRI, सेल्फ रिलायंस इनशियेटिव संस्था की संस्थाध्यक्ष तनुजा जोशी द्वारा उत्तराखंड के लोक पर्व हरेले पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
बच्चों को संबोधित करते हुए पेड़ों की महत्ता बताते पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी भी बताई। पौधे को लगाने के साथ उनका शुरुआती 3 वर्ष तक संरक्षण करना जरूरी है इस बात पर जोर दिया।
इस अवसर पर पंखुड़ियां अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह बिष्ट जी, रजनी पाण्डेय मैम, सेवानिवृत्ति शिक्षिका हेमा हरबोला मेम, नेत्री मीमांशा आर्य, डॉ नीरज वार्ष्णेय, मिथुन जायसवाल, प्रधानाचार्या सीमा कठेरिया जी व विद्यायल की कार्यक्रम अधिकारी बीना फुलेरा जी, समस्त शिक्षिका व एनएसएस की छात्राओं की उपस्तिथि अनुकरणीय रही!. सभी ने पौधारोपण कर के पूरे जोश से हरेला पर्व मनाया!