नैनीताल के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में लगी भीषण आग, होटल भी चपेट में..

खबर शेयर करें -

ब्रेकिंग — उत्तराखण्ड में नैनीताल के चीनाबाबा मंदिर के समीप सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के भवन में लगी भीषण आग।
भवन के ऊपरी मंजिल में आग लगने से कक्षाओं को भारी नुकसान की आशंका।

सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग भुझाने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। स्थानीय लोग मदद में जुटे हुए हैं। सड़क में तमाशबीनों का जमावड़ा लग गया है। आग से आसपास के भवनों को भी खतरा।

भीषण आग की चपेट में शिशु मंदिर से सटा हुआ डीना होटल भी आया। होटल की दूसरी मंजिल में पहुंची आग।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

Breaking News