रामपुर रोड में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती समेत 5 घायल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। रामपुर रोड पर बेलबाबा के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गए।

हादसे में बाइक सवार दंपती, यूसुफ (34) और उनकी पत्नी काशिफा गंभीर रूप से घायल हो गए। दंपती रामपुर की ओर जा रहे थे। कार (संख्या HR56B 0698) की टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी बाइक सीधे पेड़ से जा टकराई।

घायलों के अनुसार, यूसुफ को पीठ, कंधे और पैरों में चोट आई हैं, जबकि उनकी पत्नी काशिफा को पेट, कमर और हाथों में गंभीर चोटें आई हैं। कार में सवार तीन लोग भी घायल हुए हैं। कार चालक ब्रह्मदेव शर्मा (हाथरस, यूपी) की दाहिनी आंख के ऊपर गहरी चोट आई है। कार में सवार संजय बोरा (पिथौरागढ़) को सिर और हाथ में चोट लगी है, जबकि उनकी पत्नी ज्योति बोरा को सबसे ज्यादा चोटें आई हैं। ज्योति के दाहिने हाथ और पैर में फ्रैक्चर हुआ है और उनकी आंख में भी गंभीर चोट आई है।

घायलों को वहां से गुजर रहे बीजेपी नेता कमल जोशी मुनि द्वारा अपनी कार से तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी टीपी नगर जगदीप नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Breaking News