दीपावली पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, 251 दीये जलाए गए

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। ‘एक समाज श्रेष्ठ समाज’ संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू और कोषाध्यक्ष बलराम हालदार के नेतृत्व में दीपावली की शुभ संध्या पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर, संस्था के पदाधिकारियों ने हल्द्वानी के शहीद मेजर चंद्र शेखर मिश्रा पार्क में भारतीय सेना के शहीद जवानों के सम्मान में 251 दीये जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू और सदस्य पूर्णिमा रजवार ने संयुक्त रूप से कहा कि भारतीय सेना के जवान अपनी जान की परवाह किए बिना भारत और भारतवासियों की सुरक्षा के लिए खड़े रहते हैं। वे दुश्मनों से सख्ती से निपटते हैं, जिससे हम अपने घरों में सुरक्षित रह पाते हैं और खुशी-खुशी त्योहार मना पाते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सेना के शहीद जवानों के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता और यह हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है कि हम अपने शहीदों के प्रति श्रद्धा भाव व्यक्त करें। इसी उद्देश्य से ‘एक समाज श्रेष्ठ समाज’ संस्था ने दीपावली के अवसर पर 251 दीये जलाकर अपने शहीदों को याद किया।

इस कार्यक्रम में संस्था के कई प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार, समाजसेवी मनोज कुमार, पूजा लटवाल, ममता रावत, अमन कुमार, और अन्य सम्मिलित थे।

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम ने सभी उपस्थित लोगों के दिलों में शहीदों के प्रति सम्मान और श्रद्धा की भावना को और मजबूत किया।

Breaking News