हल्द्वानी । एमबीजीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी में 24 यूके गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके कांडपाल और प्राचार्य एनएस बनकोटी द्वारा 24 गर्ल्स बटालियन कैडेट्स को एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

गणतंत्र दिवस परेड 2025 में कैडेट पूजा गोस्वामी और तनीषा दानू को कर्तव्य पथ में प्रतिभागिता करने के लिए विशेष प्रमाणपत्र और उपहार प्रदान किए गए। इसके अलावा, स्पेशल नेशनल इंटीग्रेशन कैंप, नई दिल्ली में कैडेट प्रियांशी रावत को भी उनकी क्षमताओं के लिए सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय की 24 गर्ल्स बटालियन की एएनओ लेफ्टिनेंट डॉक्टर ज्योति टम्टा को एनसीसी के क्षेत्र में उनके उत्कर्ष कार्य के लिए वर्ष 2024 का महानिदेशक राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा प्रशंसा पत्र और बैच अलंकरण भी प्रदान किया गया।
प्राचार्य प्रोफेसर एनएस बनकोटी ने गर्ल्स कैडेट्स को राष्ट्रीय कैंप में प्रतिभागिता करने और लेफ्टिनेंट ज्योति टम्टा को महानिदेशक द्वारा प्रशंसा पत्र मिलने पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की श्रीमती मीना जोशी ने विश्व जल संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में एक व्याख्यान और जागरूकता रैली का आयोजन भी किया। इस कार्यक्रम में 78 यूके बटालियन के डॉक्टर विनय जोशी, डॉक्टर नीरज रूबाली और अन्य एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स भी उपस्थित रहे।
