संत निरंकारी मिशन द्वारा ‘रक्तदान महादान’ शिविर में 230 यूनिट रक्त एकत्रित

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। रविवार को संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन, संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग, द्वारा आज हल्दूचौड़, हल्द्वानी के पंचायत घर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से आयोजित इस शिविर में मिशन के 230 स्वयंसेवकों ने निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया।

सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस शिविर में सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल, राजकीय सुशीला तिवारी हॉस्पिटल और रेड क्रॉस हल्द्वानी ब्लड बैंक की टीमों ने रक्त संग्रह का कार्य किया।

शिविर का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश दुर्गापाल और ग्राम प्रधान मीना भास्कर भट्ट हल्दूचौड़ ने किया। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी लोगों की सराहना की और जनकल्याण के प्रति उनके निस्वार्थ सेवा भाव को सराहा।

रक्तदान शिविर के दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सत्संग का आयोजन भी किया गया। ऋषिकेश से पधारे संत निरंकारी मिशन के प्रचारक महात्मा सुरेंद्र कथूरिया ने सत्संग को संबोधित किया।

हल्दूचौड़ के मुखी पीएस बिष्ट ने बताया कि संत निरंकारी मिशन रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। मिशन द्वारा अब तक 9,649 रक्तदान शिविरों के माध्यम से 14,30,692 यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है।

उन्होंने यह भी बताया कि संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक उत्थान के साथ-साथ सामाजिक कल्याण के कार्यों में भी सक्रिय रूप से भाग लेता है। इन कार्यों में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तहत सफाई अभियान, ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना, वृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण, निःशुल्क नेत्र जांच शिविर और प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता शामिल है।

शिविर के अंत में, हल्दूचौड़ के मुखी पीएस बिष्ट, इंचार्ज आनंद सिंह नेगी हल्द्वानी और क्षेत्रीय संचालक दीपक वाही हल्द्वानी ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, रक्तदाताओं, डॉक्टरों और उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Breaking News