भारत को जानों लिखित प्रतियोगिता में 11600 विद्यार्थियों ने लिया भाग

खबर शेयर करें -

भारत विकास परिषद शाखा कठगोदम के भारत को जानो की लिखित प्रतियोगिता में 11600 विद्यार्थीयो ने भाग लिया। आज भारत विकास परिषद शाखा काठगोदाम की भारत को जानो की लिखित परीक्षा संपन्न हुई। जिसमे 86 विद्यालयों के 11600 विद्यार्थियों ने भाग लिया इस आशय की जानकारी कार्यक्रम संयोजिका ममता खुल्लर अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी ने दी।

प्रांतीय संगठन सचिव डॉ विनय खुल्लर ने बताया आज ये लिखित परीक्षा संपूर्ण उत्तराखण्ड पूर्व प्रांत में एक साथ सुबह 10 बजे से 01:30 के बीच में संपन्न हुई और प्रदेश भर में 1160 हज़ार से अधिक विद्यार्थीयो ने भाग लिया।

सचिव नीलम शर्मा ने बताया क्वींस पब्लिक स्कूल, इन्सपैरेशन, निर्मला कॉन्वेंट सी सेकण्ड्री स्कूल, बियशिवा स्कूल , खालसा गर्ल्स इण्टरकॉलेज, श्री गुरुतेग बहादुर, महर्षि विद्यामंदिर रानीबाग, कारगिल राजकिय इण्टर कॉलेज दोगड़ा , आदि 86 विद्यालयों के छात्र छात्राओ ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रतियोगिता को संपन्न काराने में अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, सचिव नीलम शर्मा, प्रतियोगिता संयोजक ममता खुल्लर, महिला संयोजिका गरिमा विशाल सिंहल, मंजु केसरवानी, रेणुका गर्ग, रश्मि जैन, अलका माहेश्वरी, अरुणा आलोक सक्सेना, रेणु दीपक बिस्ट, राजेश अग्रवाल, हितेंद्र उप्रेती, सुजाता माहेश्वरी, जीतेन्द्र डिरौलिया, राजीव रावत सुरभि, सुशील बीवी मित्तल ने कठिन परिश्रम करके कार्यक्रम संपन्न कराया।

Breaking News