हल्द्वानी : बनभूलपुरा क्रॉसिंग वाली रोड के लिए ₹1.48 करोड़ की मंज़ूरी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। बीते मानसून सीजन में गोला नदी के तेज बहाव के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई बनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से लेकर गौलापुल तक जाने वाली सड़क के पुनर्निर्माण के लिए बजट को मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र-लालकुआं के इस मार्ग के जीर्णोद्धार और सतह सुधार के लिए ₹148.48 लाख की धनराशि स्वीकृत कर दी है।

इस निर्णय से न केवल स्थानीय लोगों को यातायात की सुविधा मिलेगी, बल्कि आने वाले मानसून सीजन में इस क्षेत्र को होने वाले नुकसान से भी बचाव होगा।

Breaking News