यूथ कांग्रेस ने धामी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल को बताया निराशाजनक, सीएम धामी के पुतले को लगाई आग

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री धामी के तीन वर्ष के कार्यकाल को निराशाजनक बताते हुए पीलीकोटी चौराहे पर उनके पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमितर भुल्लर और नैनीताल जिला प्रभारी हेमन्त साहू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि धामी सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल साबित हुई है।

उन्होंने कहा, “तीन वर्ष की अवधि में जनता को निराशा का सामना करना पड़ा है। महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसी समस्याओं ने आम आदमी का जीवन कठिन बना दिया है।” भुल्लर ने आरोप लगाया कि धामी सरकार ने महंगाई को काबू में करने की बजाय शराब की कीमतों को कम करने और किताबों की कीमतें बढ़ाने का काम किया है, जिसे उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

जिला अध्यक्ष विशाल भोजक ने कहा कि जनविरोधी नीतियों के खिलाफ यूथ कांग्रेस आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तत्पर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब और वादे नहीं, बल्कि ठोस कार्य करने की आवश्यकता है।

इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष मीमांसा आर्य, सुमित लोहनी, प्रीति आर्या, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला भट्ट, निखिल कुमार, राहुल पंत, मयंक गोस्वामी समेत कई युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उन्होंने एकजुटता के साथ अपनी आवाज उठाकर सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भविष्य में आंदोलन तेज करने का आश्वासन दिया है ताकि आम जनता की समस्याओं को उठाया जा सके और सच्चे प्रतिनिधित्व की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके।

Breaking News