वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता में किया सफल प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने “विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता” में पूरे हल्द्वानी ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। विद्यालय के विज्ञान प्रशिक्षक धीरेंद्र गैड़ा की मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने “ग्लोबल वॉटर क्राइसिस” विषय पर अपने अभिनय की प्रस्तुति दी।

इस नाट्य प्रस्तुति में मुख्य कलाकार के रूप में परी बिष्ट, उषा मेलकानी, रूद्र सिंह बिष्ट, उदय जोशी, यशवीर रावत, हिना मेलकानी, सौरव बसेड़ा और देव आर्या शामिल थे। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में हल्द्वानी के कई प्रसिद्ध स्कूलों ने भाग लिया।

विद्यालय ने न केवल ब्लॉक स्तर पर सर्वोत्तम नाट्य का खिताब जीता, बल्कि जिला स्तर पर ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय भीमताल में आयोजित प्रतियोगिता में भी तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षकों और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस उपलब्धि ने स्कूल के प्रति छात्रों और शिक्षकों में नई ऊर्जा और जोश भरी है।

Breaking News