सैफ अली सिद्दीकी
हल्द्वानी। युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष मीमांशा आर्य के नेतृत्व में महिलाओं ने प्रदेश में हो रहे महिलाओं पर उत्पीड़न को लेकर के आज धरना प्रदर्शन दिया।
मीमांशा आर्य ने कहा की आए दिन पूरे प्रदेश में महिला उत्पीड़न के केस सामने आ रहे हैं। शहर में इस तरह की घटना होना कानून व्यवस्था पर एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा करती है।
उन्होने कहा की दिन दहाड़े इस तरह की घटना होना हमारी बहन बेटियों की सुरक्षा पर बहुत बड़ा प्रश्न खड़ा करती है। इस तरह के कुकर्म करने वालों की सजा सिर्फ और सिर्फ फांसी होनी चाहिए। उन्होने कहा इस मामले में दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।