उत्तराखंड : हाइवे किनारे बंद बैग में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आंशका..

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड : जनपद ऊधमसिंह नगर के गदरपुर से सनसनीखेज घटना की खबर आ रही है। यहां मोहनपुर नंबर एक गांव में एक महिला की हत्या कर उसको बैग में पैक करने के बाद हाइवे किनारे फेंका गया। जिसकी डेड बॉडी बकरी चरा रहे बच्चों को दिखाई दी,जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके से गुजर रहे थाना अध्यक्ष गदरपुर ने उच्च अधिकारियों के साथ ही थाना अध्यक्ष दिनेशपुर को मामले की जानकारी दी पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं ।

बताया गया है कि महिला ने हाथों में मेहंदी रचा रखी थी और उसके गले में दुपट्टे से फंदा डालकर हत्या की गई है और रेप की भी आशंका जताई जा रही है क्योंकि कमर से नीचे के वस्त्र उसके शरीर में मौके से नहीं मिले शव को बैग़ के अंदर काली पन्नी में पैक करके डाला गया था।

इस मौके पर बोलते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी जिसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और हर दृष्टि से पुलिस मामले की जांच करेगी और जल्द इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

Breaking News