हल्द्वानी : रामपुर रोड पर शुक्रवार देर शाम हुए मारपीट प्रकरण में अब राजनीतिक घटनाक्रम भी जुड़ गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक होटल के पास कंपनी की केबल खींचने को लेकर विवाद हुआ था। देखते ही देखते 10–15 युवकों ने मिलकर एक युवक को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। चार मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हाईवे पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही कोतवाल राजेश यादव मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
इस मामले में एक पार्षद का नाम भी सामने आया है। वायरल वीडियो को आधार बनाकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। हालांकि देर रात तक पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई थी।
इस बीच, राजनीतिक मोड़ तब आया जब आरोपी पार्षद के समर्थन में विधायक बंशीधर भगत व अन्य समर्थक नैनीताल रोड स्थित कोतवाली गेट के सामने धरने पर बैठ गए। समर्थकों ने पुलिस कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताया।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी और अराजकता फैलाने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।