नैनीताल पुलिस में शोक की लहर,कैंसर से जूझते हुए अपर उपनिरीक्षक अमरनाथ का निधन

खबर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस के रिजर्व पुलिस लाइन में नियुक्त अपर उपनिरीक्षक स0पु0 अमरनाथ का बीती रात कैंसर से लंबी जंग के बाद आकस्मिक निधन हो गया। अमरनाथ, जो मूल रूप से राय बरेली (उत्तर प्रदेश) के निवासी थे, वर्ष 1995 में पुलिस विभाग में आरक्षी के रूप में भर्ती हुए थे। उनकी सेवा यात्रा ने उन्हें उत्तर प्रदेश के जालौन, उन्नाव, देहरादून, रुद्रप्रयाग और हरिद्वार जैसे जिलों में तैनात किया।

स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण वह हाल ही में पीजीआई लखनऊ से उपचार प्राप्त कर रहे थे, लेकिन बीती रात उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। इस दुखद घटना से नैनीताल पुलिस परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने अपर उपनिरीक्षक अमरनाथ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। उनके पार्थिव शरीर को शोक सलामी देते हुए सुसज्जित सेरेमोनियल गार्द द्वारा अंतिम विदाई दी गई।

स्व. अमरनाथ की मेहनत, ईमानदारी और सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा।

Breaking News