धरना प्रदर्शन के माध्यम से ग्रामीणों ने सड़क की स्थिति को लेकर जताया आक्रोश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । शनिवार को पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में आक्रोशित ग्रामीणों, महिलाओं और स्थानीय जनता ने धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन जमराडी टकूरा थलाडी तुषराड जाने वाली सड़क की दयनीय स्थिति को लेकर आयोजित किया गया, जिसे पिछले दस वर्षों से सुधारने की कोई सुनवाई नहीं हुई है।

प्रदर्शन के दौरान उपस्थित लोगों ने वन विभाग और लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। ‘जनप्रतिनिधि काम कराओ, शराब नहीं, सड़क बनवाओ’ जैसे नारे भी लगाए गए। हरीश पनेरु ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक सत्ता में आने के ख्वाब देख रहे हैं, लेकिन उन्होंने जनता को गुमराह किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायक जनता की आवाज को दबाने में लगे हुए हैं।

पनेरु ने यह स्पष्ट किया कि यदि विधायक उतनी ही ताकत रोड बनवाने में लगाते, जितनी आंदोलन को तोड़ने में लगा रहे हैं, तो पहले ही सड़क का निर्माण पूरा हो चुका होता। उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग और लोकनिर्माण विभाग एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर जनता के साथ अनदेखी कर रहे हैं, जबकि विधायक सड़क निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार करवा रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने यह तय किया कि सड़क को पक्का करवाने के लिए प्रशासन और शासन के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस प्रक्रिया में 27 या 29 मार्च 2025 को हल्द्वानी या नैनीताल में बड़े पैमाने पर आन्दोलन आयोजित किया जाएगा।

धरना प्रदर्शन में कई स्थानीय नेता और ग्रामीण उपस्थित थे, जिनमें किशन सिंह बरगली, महेश सिंह कुंवर, पुष्पा बोरा, त्रिलोक सिंह बरगली, जितेन्द्र सिंह बरगली और अन्य शामिल थे।

Breaking News