हल्द्वानी शहर में ठेला फड़ वालों के लिए वेंडिंग जोन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। नगर आयुक्त द्वारा गठित कमेटी ने शहर में वेंडिंग जोन के चयन को लेकर 10 बेंडिंग ज़ोन पर सहमति बनी है।
बताते चलें नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम द्वारा इससे पहले फड़ फेरी व्यवसायियों के लिए 30 वैंडिंग जोनों को व्यापार के लिए चयनित किया गया था।
वेंडिंग जोनों के लिए जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नगर निगम हल्द्वानी, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा इन सभी 30 वेंडिंग जोनों का सर्वे किया गया जिसमें से 10 वेंडिंग जोनों को वेंडिंग के लिए सलेक्ट किया गया है।
देखिए इन लोकेशन पर 10 वैण्डिंग जोनो का चयन
वैण्डिंग जोनों का नाम
बरसाती नहर किर्याशाला के सामने वैण्डिंग हेतु उपयुक्त।
पटेल चौक स्थित बेलवाल पार्क के उत्तर, पूर्व व दक्षिण तरफ
पार्क के मात्र उत्तर तरफ वैण्डिंग जोन बनाया जा सकता है, तथा पार्क के पूर्व पश्चिम व दक्षिण तरफ बाजार क्षेत्र के मध्य एवं यातायात के दबाव को देखते हुओ अनुपयुक्त पाया गया।
मीरा मार्ग स्थित पोस्ट आफिस के उत्तर ओर वैण्डिंग हेतु उपयुक्त।
ईदगाह रोड में होली ग्राउण्ड के उत्तर ओर – होली ग्राउण्ड के चारो ओर छोड़ते हुए ईदगाह रोड के उत्तर की ओर वैण्डिंग हेतु उपयुक्त ।
ओ.के होटल चौराहे के पूरब को सोबन सिंह जीना अस्पताल के सामने
उक्त रोड के उत्तर पश्चिम में टेम्पू स्टैण्ड कि जगह को छोड़ते हुए पूरब में स्थित अवैध निर्मित फड़ संरचनाओं को हटाते हुए वैण्डिंग हेतु उपयुक्त।
कालाढूगी रोड में निकट पशु चिकित्सालय नगर निगम की दुकानों के सामने वैण्डिंग हेतु उपयुक्त।
अम्बेडकर पार्क मंगल पड़ाव के सामने वय सड़क के किनारे वैण्डिंग हेतु उपयुक्त।
सब्जी मंडी मंगल पडाव को भी वेंडिंग के लिए उपयुक्त माना गया है।