उत्तराखंड ओपन बैडमिंटन कप 2024 का आयोजन हुआ

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड ओपन बैडमिंटन कप 2024 जो 2 अगस्त से शुरू हुआ था। जिसमे प्रदेश के लगभग 10 जिलों के 8 से 17 वर्ष की आयु के बच्चो ने प्रतिभाग किया जिसमे लगभग 250 बालक, बालिका वह उनके अभिभावक व कोच मौजूद रहे।

आयोजनकर्ता तन्मय रावत (पूर्व राज्य स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी ) ने बताया की ये हमने अभी तक 7-8 ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता हल्द्वानी शहर मे करा दी है जिसमे उत्तराखंड समेत 8-10 राज्यों से छोटे से बड़े बालक बालिका हमारे आयोजन मे हर वर्ष जुड़े हैं। कल समापन देर रात्रि मे (1)9-10 आयु वर्ग मे बालक वर्ग मे कनिष्क ने वेदप्रकाश को फाइनल मे 21-18 21-17 से हराया (2)8-9 मे हल्द्वानी के नैतिक ने काशीपुर के देव को हराया (3)10-11 मे हल्द्वानी के सार्थक ने करन लोहनी को हराया।

(4) 17 डबल बालक वर्ग मे उत्तराखंड के शौर्य यादव व देव बर्गली ने उतर प्रदेश के आसुतोष व अंश की जोड़ी को हराया बालिका वर्ग मे हल्द्वानी की लव्या पटेल ने खटीमा की युक्ति को हराया

12-13 सिंगल बालिका मे हल्द्वानी की अनुशिया भंडारी ने देहरादून की स्नेहा धनगर को हराया।
समापन कार्यक्रम मे हल्द्वानी निवर्तमान महापौर जोगेंद्र रोतेला, सामजिक कार्यकर्ता योगेश जोशी बैडमिंटन एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रितेश बिष्ट, चीफ रेफरी हिमांशु आदि लोग मौजूद रहें।

Breaking News