हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल ने आज गार्गी नदी, रानीबाग में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें उन्होंने उत्तराखंड के गालीबाज़ मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल की बर्खास्तगी की मांग की। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने गंगा माता और 33 करोड़ देवी-देवताओं का आह्वान कर प्रदेश सरकार के गालीबाज़ मंत्री को तुरंत बर्खास्त किए जाने की प्रार्थना की।
उत्तराखंडी समाज को न्याय नहीं मिलने के कारण दल के सदस्य गंगा माता की शरण में न्याय की प्राप्ति के लिए पहुंचे। इस अवसर पर केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल, पार्षद रवि वाल्मीकि, यूकेडी नेता नगर अध्यक्ष हरीश जोशी तथा छात्र नेता करन जोशी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नेताओं ने कहा कि जब तक समाज को न्याय नहीं मिलता, तब तक वे देवी-देवताओं और माँ गंगा से न्याय दिलाने की प्रार्थना करते रहेंगे।
