उत्तराखंड : IAS आनंद वर्धन बने ब्यूरोक्रेसी के नए बॉस,शासनादेश जारी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड शासन द्वारा बड़ा आदेश जारी किया गया है जिसमें प्रदेश के अगले मुख्य सचिव के तौर पर IAS आनंद वर्धन को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आपको बताते चलें प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का 31 मार्च को कार्यकाल समाप्त हो रहा है इसके बाद 1 अप्रैल से उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव के रूप में आनंद वर्धन ब्यूरोक्रेसी की कमान सम्भालेंगे।

धामी सरकार ने आईएएस वर्धन को लेकर आदेश जारी किया है। जिसमें लिखा है, ‘शासन द्वारा कार्यहित में आपको (आईएएस आनंद वर्धन) दिनांक एक अप्रैल, 2025 से मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन के पद पर तैनात करने का निर्णय लिया गया है। कृपया तदनुसार नवीन पदभार ग्रहण करने का कष्ट करें।’

बता दें कि एक अप्रैस से मुख्य सचिव का पदभार संभालने वाले वर्धन वर्तमान में अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।


आनंद वर्धन 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मुख्य सचिव की रेस में उनका नाम सबसे आगे चल रहा था क्योंकि वे सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। वे 2027 में रिटायर हो जाएंगे।

Breaking News