हल्द्वानी में हंगामा: नैनीताल रोड पर भागती लड़की बोली – “मुझे अकेला छोड़ दो, मैं अपनी जान देने निकली हूं..

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर के नैनीताल रोड पर बुधवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवती सड़क पर इधर-उधर भागती हुई दिखाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लड़की कभी डिवाइडर पर बैठ जाती तो कभी अचानक वाहनों के सामने आ जाती, जिससे राहगीरों में हड़कंप मच गया।

Video – gkmnews के सौजन्य से

स्थानीय लोगों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने कहा कि वह अपनी जान देने निकली है और लोगों से उसे अकेला छोड़ देने की बात कही। लड़की की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाल लिया। फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ कर उसकी पहचान और घटना की वास्तविक वजह जानने की कोशिश कर रही है।

नोट – nainitallive इस वीडियो की स्पष्ट पुष्टि नहीं करता है।

Breaking News