वार्ड नंबर 37 के हरिपुरगांगू, हरिपुरशील और रौतेला कॉलोनी समेत आस-पास के क्षेत्रों में बदहाल सड़कों और जल निकासी की गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय नागरिकों ने आज अनोखे अंदाज़ में विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर बने गहरे गड्ढों में भाजपा का झंडा गाड़कर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराज़गी जताई।
चौफुला चौराहा वन विभाग चौकी से JDM बरसाती नाले के डायवर्जन के कारण पिछले कुछ समय से इन कॉलोनियों में जलभराव, मलबा और गंभीर नुकसान की स्थिति बनी हुई है। बरसातों में नाले का पानी लोगों के घरों में घुस गया, जिससे लाखों रुपये की क्षति हुई। सड़कें जर्जर होकर जानलेवा गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं।
प्रदर्शन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मन्नू गोस्वामी की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने गड्ढों के बीच धरना दिया और चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन या उच्च न्यायालय, नैनीताल में याचिका दायर की जाएगी।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह से फोन पर वार्ता हुई, जिसमें उन्होंने शीघ्र मरम्मत का आश्वासन दिया है। बावजूद इसके, जनता का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है क्योंकि रोजाना अधिकारी और राजनेता इस मार्ग से गुजरते हैं, फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग
मन्नू गोस्वामी, रजत कुमार, नकुल कुमार, मोनू आर्य, मोहित आर्य, मनीष कुमार, सरिता देवी, तुलसी देवी, पार्वती देवी, बसंती देवी, कलावती देवी, अक्षय कुमार, प्रेम राम आर्य, कमलेश आर्य, अंकित आर्य, मानव आर्य, मुन्नी देवी समेत अन्य स्थानीय निवासी।