हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा : दो युवकों की मौत,एक गंभीर घायल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में बरेली रोड स्थित मंगलवार रात लगभग 03:00 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक स्विफ्ट कार (नंबर UK02A-9035) किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिसमें तीन युवक फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही चौकी मण्डी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कटर की मदद से कार को काटकर तीनों युवकों को बाहर निकाला गया।

घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान संजीव कुमार चौबे (पुत्र पूरन चन्द्र, निवासी छती उडेरा, बागेश्वर) और गौरव जोशी (पुत्र भुवन चन्द्र जोशी, निवासी विलौना, बागेश्वर) के रूप में हुई है। वहीं, हिमांशु कुमार (पुत्र कुन्दर प्रसाद, निवासी विलौना सेरा, बागेश्वर) गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

Breaking News