बीते नौ दिनों के भीतर हल्द्वानी शहर से लगे दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो हत्या मामले सामने आए। 31 जुलाई को मुखानी के एक योगा सेंटर में काम करने वाली महिला की लाश कमरे में मिली थी, उसके सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने मामले में योगा सेंटर संचालक सगे भाइयों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
वहीं गौलापार में चार दिन पहले हुई मासूम की गला काटकर हत्या के मामले का सौ घंटे से अधिक समय बाद भी खुलासा करने में पुलिस नाकाम साबित रही है। दोनों मामलों को लेकर पुलिस का आए दिन शहर में विरोध हो रहा है। बुद्ध पार्क में कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन ने पुतला भी फूंका, सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल ने एसपी को ज्ञापन दिया। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता के गिरेवान को कॉलर से पकड़ने पर लोगों में आक्रोश है।
एसपी ऑफिस पहुंचे आंदोलनकारी, कोतवाल ने की अभद्रता, महिलाओं में आक्रोश
योगा ट्रेनर ज्योति मेर और मासूम अंकित की हत्या को लेकर परिजनों के साथ न्याय की मांग को लेकर बहुउद्देशीय भवन स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता ने नया मोड़ ले लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हल्द्वानी कोतवाल ने हरीश रावत के साथ न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि उनकी कॉलर पकड़कर धक्का मारते हुए उन्हें अंदर ले गए। यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद महिलाओं में जबरदस्त आक्रोश फैल गया और उन्होंने कोतवाली परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
करीब एक घंटे की पूछताछ के बाद हरीश रावत को छोड़ा गया, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा, “पुलिस न्याय मांगने वालों को दबाने का प्रयास कर रही है, जबकि असली आरोपियों को पकड़ने में नाकाम है। मित्र पुलिस को अपने नाम से ‘मित्र’ शब्द हटा देना चाहिए।”
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द हत्याकांड का खुलासा नहीं किया गया, तो आंदोलन को पूरे प्रदेश में फैलाया जाएगा।
इस घटनाक्रम को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आई।
कांग्रेस नेता ललित जोशी ने कहा,”आंदोलनकारियों के साथ इस तरह का व्यवहार लोकतंत्र के लिए बेहद चिंताजनक है।”
वहीं हीरानगर वार्ड के पार्षद शैलेंद्र दानू ने भी पुलिस कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा, “यह अच्छी परिपाठी नहीं है। ऐसे अशोभनीय व्यवहार से जन आंदोलन और भड़केगा।
“मृतका ज्योति मेर के परिजनों ने भी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि पुलिस अगर इसी तरह का रवैया अपनाएगी तो न्याय पाना नामुमकिन हो जाएगा।

एसएसपी को ज्ञापन सौंपा
योगा प्रशिक्षिका ज्योति मेर की हत्या के विरोध में सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल ने एसएसपी हल्द्वानी को ज्ञापन सौंपा। 30 जुलाई को ज्योति की हत्या योगा सेंटर के मालिक अजय और अभय द्वारा घर में घुसकर गला घोंटकर की गई थी। घटना को 9 दिन बीत चुके हैं, लेकिन आरोपी अब भी फरार हैं। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो जन आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में सीमा बत्रा, भुवन भट्ट, संजय त्यागी सहित कई महिलाएं शामिल रहीं। प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।