कटघरिया स्थित लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद वार्षिकोत्सव प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या भावना मेहता ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
खेल प्रशिक्षक सौरभ गौड़ ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि खेल न केवल अनुशासन सिखाते हैं, बल्कि आत्मविश्वास और टीम भावना भी विकसित करते हैं।
प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ में रंजना बर्निया और अंकित पांडे, शटल रेस में दिव्यांश, हर्डल रेस में लक्षिता, क्रैब रेस में गर्वित बल्लभ, कोन रेस में वैभव तथा लंबी कूद में सागर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
समापन समारोह में हेमा पंत, ललिता मेहरा, दिव्या रावत, नेहा जोशी, हिमानी पांडे, मोनिका आर्य, गीता पांडे, मनीष भट्ट और पूनम उप्रेती सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
