नैनीताल में दो दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी का शुभारंभ

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। 14 अक्टूबर 2024 को अनुजाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन नैनीताल द्वारा आयोजित दो दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष मा. यशपाल आर्य, अति विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष उत्तराखंड पेयजल अनुश्रवण समिति मा. दिनेश आर्य, विधायक हल्द्वानी मा. सुमित हृदयेश एवं अन्य विशिष्टजनों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

संगोष्ठी का विषय “सार्वजनिक शिक्षा को मजबूत किया जाना आवश्यक क्यों” रहा, जिस पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी ने सहमति जताई कि सरकारी शिक्षा प्रणाली की मजबूती का समाज में सुधार लाने में महत्वपूर्ण योगदान है।

मुख्य वक्ता पूर्व प्रांतीय मीडिया प्रभारी संजय कुमार ने सार्वजनिक शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह सभी नागरिकों को समान अवसर प्रदान करती है, भले ही उनकी आर्थिक, सामाजिक या जातीय पृष्ठभूमि कुछ भी हो। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त असमानताओं को समाप्त करने हेतु समान शिक्षा का प्रसार आवश्यक है।

मुख्य अतिथि ने संगठन द्वारा की गई मांगों को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा, प्रदेश उपाध्यक्ष डी आर बाराकोटी, और अन्य कई पदाधिकारी सहित जिले के सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

संगोष्ठी में उपस्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा, जिला शिक्षा अधिकारी एच बी चंद्र, खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी सुरेश चंद्र आर्य, हरिओम सिंह, मुन्नी आर्या ने भी अपने विचार व्यक्त किए, जिससे शिक्षकों में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हुई।

समाज के सभी वर्गों के लिए शिक्षा के समावेशी विकास की आवश्यकता को इस संगोष्ठी के माध्यम से स्पष्ट किया गया।

Breaking News