
हल्द्वानी। रविवार को जनसेवा फाउंडेशन एंटी करप्शन सेल के प्रदेश अध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर और लक्ष्मी नारायण के नेतृत्व में मटर गली स्थित डीके पार्क में शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहीदों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम के दौरान प्रवक्ताओं ने बताया कि क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर को 23 मार्च 1931 को लाहौर जेल में फांसी पर लटका दिया गया था। इस दिन को भारत में ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा, “ऐसे वीर जवानों को कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं जिन्होंने हमें आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।”

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष नफीस अहमद, शशि गुप्ता, जमील कुरैशी, दिनेश मंडल, रोहित दिवाकर, रवि सिंह, प्रियांशु, संजय जोशी, लक्ष्मी देवी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।