हल्द्वानी। उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ, कुमाऊं ट्रांसपोर्टर्स की शीर्ष संस्था, ने आज ट्रांसपोर्ट नगर, हल्द्वानी में अध्यक्ष राकेश जोशी की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया। इस प्रदर्शन का उद्देश्य खड़िया माइंस के बंद होने के खिलाफ आवाज उठाना और सरकार से इसकी तत्काल बहाली की मांग करना था।
महासंघ ने बताया कि खड़िया माइंस के बंद होने के कारण ट्रांसपोर्टर्स और ट्रक मालिकों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि सरकार माननीय उच्च न्यायालय में ट्रांसपोर्टर्स और ट्रक मालिकों की समस्याओं को समझाए। महासंघ ने यह भी अनुरोध किया कि माननीय उच्च न्यायालय खड़िया माइंस को खोलने के लिए आवश्यक कदम उठाए, क्योंकि इसके बंद होने से बेरोजगारी में वृद्धि, गाड़ी मालिकों का आर्थिक संकट और कई ट्रक ड्राइवरों का रोजगार समाप्त हो चुका है।

धरना प्रदर्शन में शामिल हुए सदस्यों ने बताया कि बैंक ऋण बढ़ गए हैं और गाड़ियों की किस्तें चुकाने में कठिनाई हो रही है। इसके अलावा, मोटर पार्ट्स, मोटर मैकेनिक, टायर व्यापारी और पेट्रोल पंप मालिक भी आर्थिक नुकसान का सामना कर रहे हैं, जिससे बाजार में मंदी का असर देखने को मिल रहा है।
महासंघ ने माननीय उच्च न्यायालय से अपील की है कि वे जनहित में और रोजगार की चिंता करते हुए खड़िया माइंस के संचालन को जल्दी से जल्दी फिर से शुरू करने की अनुमति दें। उन्होंने सरकार से ठोस और सख्त खनन नीतियों के तहत कार्यवाही करने का भी अनुरोध किया है।
धरना में शामिल हुए प्रमुख सदस्यों में दयाकिशन शर्मा, राजेश पुरी, बृजेश तिवारी, कमल जोशी, राजेंद्र शर्मा, हेमंत रौतेला, विक्रम बिष्ट, भास्कर जोशी, हरीश जोशी, ललित रौतेला, ललित पाठक, वीरेंद्र सिंह, नंदू, शिव सिंह, गोपाल सिंह और नंदन सिंह शामिल थे।
इस प्रदर्शन के माध्यम से महासंघ ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से शीघ्र काम करने की अपील की है।