नैनीताल – हल्द्वानी : जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों के बाद लंबे समय से प्राधिकरण में एक ही जगह पर जमे अधिकारियों के तबादले शुरू हो गए हैं। आज प्राधिकरण के दो जे.ई.(अवर अभियंता) तबादला आदेश जारी कर दिए गए हैं।
यहां आपको बताते चलें जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बीते सोमवार को जिला विकास प्राधिकरण की बैठक के दौरान प्राधिकरण सचिव को लंबे समय से एक ही स्थान पर डटे अधिकारियों के ट्रांसफर के निर्देश दिए थे।
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल के अनुमोदन के क्रम में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल में तैनात अवर अभियन्ताओं का निम्नानुसार स्थानान्तरण / कार्य विभाजन किया जाता है:-
अवर अभियन्ता का नाम
1- रघुवीर लाल भारती, अवर अभियन्ता ।
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी में अंकित सिंह बोरा, अवर अभियन्ता के स्थान पर ।
2- अंकित सिंह बोरा, अवर अभियन्ता ।
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल के भीमताल क्षेत्र में रघुवीर लाल भारती, अवर अभियन्ता के स्थान पर ।