नैनीताल में रॉन्ग साइड से आए पर्यटक पुलिस से उलझ गए, देखिए फिर क्या हुआ_Video

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड के नैनीताल में अलाहाबाद से आए पर्यटकों ने पहले चुंगी और फिर पुलिस वालों से अभद्रता की। मेरठ व अलाहाबाद से आए पर्यटकों ने पुलिस का वीडियो बनाकर सोशियल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी, पुलिस ने समझाकर पर्यटकों का चालान कर दिया।


नैनीताल में शनिवार देररात इलाहाबाद से कुछ पर्यटकों आए जिनको टोल कर्मियों ने रोककर टोल मांगा। एंट्री टैक्स टोल बूथ पर काफी देर तक पर्यटकों ने टैक्स न देने को लेकर हंगामा किया। अंततः टोल कर्मियों ने टैक्स लिया और पर्यटक अपनी कार संख्या यू.पी.15 डी.एक्स.5711 को रॉंग साइड से लेकर मल्लीताल की तरफ चल दिए।

मल्लीताल रिक्शा स्टैंड चौकी पर पुलिस ने रॉंग साइड से आ रहे उन्हीं पर्यटकों को रोका, तो उन्होंने पहले हंगामा करना शुरू किया और फिर वीडियो बनाकर सोशियल मीडिया में डालने की धमकी दे डाली। पर्यटकों ने पुलिस कर्मियों के साथ भी बदतमीजी से बात की। इस दौरान तल्लीताल के एस.ओ.रमेश बोरा भी मौके पर पहुंचे और काफी देर पर्यटकों को समझाया। पुलिस ने पर्यटकों का एक हजार रुपये का चालान किया और उन्हें शांति बनाए रखने की हिदायत देकर छोड़ दिया।

Breaking News