नन्हीं परी को न्याय दिलाने सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, हल्द्वानी में उठी इंसाफ की पुकार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: मासूम नन्हीं परी के साथ हुए अत्याचार के खिलाफ जनाक्रोश अब सड़कों पर उतर आया है। गुरुवार को हल्द्वानी में बुद्ध पार्क, तिकोनिया से एक विशाल आक्रोश रैली निकाली गई, जिसमें हर वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस रैली में लोक गायक, लोक कलाकारों के साथ-साथ बड़ी संख्या में मातृशक्ति, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही।
हाथों में न्याय की मांग करते पोस्टर, आंखों में आंसू और दिल में दर्द लेकर लोग “नन्हीं परी को इंसाफ दो” के नारों के साथ उपजिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचे। रैली के दौरान माहौल बेहद भावुक था। कई लोग घटना को याद कर रो पड़े। सभी की एक ही मांग थी – दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
लोक कलाकारों ने भी जनभावनाओं को स्वर देते हुए अपने गीतों के माध्यम से नन्हीं परी के लिए न्याय की आवाज बुलंद की। महिलाओं ने कहा कि अब चुप रहने का समय नहीं है, समाज को जागरूक होकर बेटियों की सुरक्षा के लिए आगे आना होगा।
रैली उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचने के बाद एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
यह प्रदर्शन न केवल एक मासूम के लिए इंसाफ की मांग थी, बल्कि समाज की उस चेतना का प्रतीक भी बना, जो अब अन्याय के खिलाफ चुप नहीं बैठना चाहती।

Breaking News