मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार, 03 दिसंबर को एक दिवसीय दौरे पर जनपद नैनीताल पहुंच रहे हैं। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सुबह 11:15 बजे पंतनगर एयरपोर्ट से प्रस्थान के साथ शुरू होगा। वे 11:25 बजे गौलापार स्थित स्टेडियम हैलीपैड पर पहुंचेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री 11:45 बजे काठगोदाम स्थित ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ में आयोजित पूर्व अर्द्ध–सैनिक सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। यहां कार्यक्रम के उपरांत वे दोपहर 12:45 बजे कार द्वारा एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी के प्रेक्षागृह के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री धामी दोपहर 1:00 बजे विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांग पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2:00 बजे एमबीपीजी कॉलेज से एफटीआई हैलीपैड, हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह दौरा सुरक्षा, प्रशासनिक तैयारियों और महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित माना जा रहा है।
