नैनीताल जनपद में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश का असर अब भी पूरी तरह देखा जा रहा है। मौसम विभाग के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार जिले में आज भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इसी के मद्देनज़र प्रशासन और पुलिस विभाग ने यात्रियों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
बारिश के कारण जिले के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात बाधित है। विशेषकर हल्द्वानी से पहाड़ की ओर जाने वाले रूटों पर पानी का जमाव और नालों में बढ़ा जलस्तर यात्रियों के लिए जोखिम पैदा कर रहा है। प्रशासन ने बताया है कि सभी अवरुद्ध मार्गों को खोलने के लिए राहत और आपातकालीन टीमें लगातार कार्यरत हैं।
वर्तमान में बंद प्रमुख मार्ग
रामनगर-धनगढ़ी मार्ग: धनगढ़ी क्षेत्र में पानी जमा होने के कारण यह मार्ग पूरी तरह बंद है।
क्वारब-मालवा मार्ग: अत्यधिक बारिश और जलभराव के कारण इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित है।
चोरगलिया मार्ग (सूर्यनाला और शेर नाला): नालों में पानी का जलस्तर बहुत अधिक बढ़ गया है, जिसके कारण मार्ग को बंद कर दिया गया है।
रूसी बायपास-1 (मलवा): मलवा क्षेत्र में बायपास रोड बंद है और यहां से वाहन नहीं गुजर सकते।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी मार्गों के खुलने की स्थिति पर लगातार अपडेट जारी किए जाएंगे।
प्रशासन और पुलिस की अपील
लगातार बारिश के कारण नदियों और नालों के किनारे जाने से बचें।
अनावश्यक यात्राओं से परहेज करें।
केवल अतिआवश्यक मामलों में ही यात्रा करें और मार्ग खुलने की पुष्टि के बाद ही सफर प्रारंभ करें।
जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी आपात स्थिति में मदद के लिए टीमें तत्पर हैं। जनता से अनुरोध है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतें और मौसम के ताजा अपडेट पर नज़र रखें।